Top Happy Teacher’s Day Wishes in Hindi 2024

(Last Updated On: )

We have this article on Teacher’s Day Wishes in Hindi. Teachers always remain role models for their students. Students feel relaxed and happy when they follow the good habits of their teachers. A teacher is not only the teacher for their students. The teacher is also a hero to their students. We should present a tribute to our teachers on their special day. We will help you with this article.

Teacher’s Day Wishes in Hindi

You can get Teacher’s Day Wishes in Hindi here. You can also get Broken Heart Shayari in Punjabi. You also get more status just visit rzstatus.

Teacher’s Day Wishes in Hindi

.
सही क्या है, गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप।
Happy Teacher day
.
साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस वही बढ़ाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
.
गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे,
अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई,
गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
.
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
शिक्षक दिवस की बधाई।
.
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है।
शिक्षक दिवस की बधाई।
.
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य
और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
Happy Teacher day
.
ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है,
लेकिन किताबी ज्ञान को जीवन के
अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं,
वही ज्ञान हमारा जीवन सार्थक बनाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
.
माँ गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी गुरु हैं,
जिससे भी कुछ सीखा है हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है।
शिक्षक दिवस की बधाई।
.
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
.
ये जिंदगी भी बहुत कुछ सिखाती है,
गुरू ज्ञान हर मुसीबत से बचाती है।
गुरू जनों को शत-शत नमन।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
.
हर महान व्यक्ति के पीछे एक शानदार शिक्षक का हाथ होता है,
हर महान शिक्षक के पीछे कुछ शानदार विद्यार्थियों का हाथ होता हैं।
Happy Teacher day
.
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें राह दिखाई है।
Happy Teacher day
.
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
.
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
.
एक किताब, एक कलम, एक बच्चा
और एक शिक्षक दुनिया बदल सकते हैं।
शिक्षक दिवस की बधाई।
.
गुरु तेरे उपकार का कैसे चुकाऊं,
मोल होवे है कीमत हीरे-मोती की पर गुरु होवे है अनमोल।
शिक्षक दिवस की बधाई।
.
वे हमारा मार्गदर्शन करते हैं,
वे हमारा समर्थन करते हैं,
वे हमें प्रेरित करते हैं
वे हमें सिखाते हैं।
Happy Teacher day
.
जो बनाये हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत शत प्रणाम।

.
आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी।

.
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं।
जिनसे रौशन हुआ जमाना।

Happy Teacher’s Day Wishes in Hindi

It is a very happy day and a lovely moment for the teachers of the world. They feel very happy when they get a positive response from their students. Here we have also mentioned Happy Teacher’s Day Wishes in Hindi.

Teacher’s Day Wishes in Hindi

.
Who made us human,
And give signature-wrong key identification.
Manufacturers of the country
Hum karte hain shat-hundred pranam.
.
A teacher who lives and teaches art,
Teacher tells the value of knowledge.
kuch nahin hota se bookton ke hone,
If the teacher does not teach with hard work.
.
Lord, thank you.
How can I miss you?
Lakhs of precious wealth,
Guru Hain Mere Anmol
.
Give us the store of knowledge,
We are ready for the future.
We are grateful to the Gurus
Thank you so much for what you did
.
Guru and time both give punishment.
Who insults Guru ki Shiksha
He teaches them time.
.
Those days were very beautiful.
When you used to teach us
You studied well

 

.
Teacher is lamp of nation.
Teacher only one person
Who serve society in real manner.
Salute all teachers of nation.

.
गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं।
जिनसे रौशन हुआ जमाना।

.
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।

.
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है

.
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते जीवन की एक घड़ी।।

.
रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।

.
गुरु का महत्व कभी होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।

.
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद।

.
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर
गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कल
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

.
Kya du guru dakshina
Mann he mann yeh sochu
Chuka na saku karz tumhara
Apna chahe jeevan sara de du

.
You were a teacher
Who believed in me when I stopped believing in myself.
You were a teacher
Who loved me when I couldn’t face myself in the mirror.
You were a teacher
Who refused to believe that I could ever fail.
Today, I am reaping the benefits of your love and trust.

.
Jeevan ke har andhere mai
Roshani dikhatey hai aap
Band ho jate hai jab sare darwaje
Naya rasta dikhate hai aap
Sirf kitaabi gyaan hi nahi
Jeevan jeena sikhate hai aap .

.
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।

.
शिक्षक….
सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ
नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।।
चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी
तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।।
समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के
और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।।
बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज खलीफा
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।

Conclusion

We have come to the conclusion of our Teacher’s Day Wishes in Hindi. These are very precious wishes for your favorite teacher. You must share these with your teachers. I must share your teacher’s amazing compliments in the feedback.

You can also get:

Diwali Wishes in Hindi.

Romantic Shayari in Hindi.

Motivational Status in Punjabi.

Life Quotes in Hindi.

 

 

 

Leave a Comment