We have this article on Broken Heart Shayari in Hindi. Some hardships of life broke us and our heart feel a lot of sadness and we want to make a connection with our lovely people with the help of words. If you searching for some heart-touching words. If you want to get the attention of your beloved. We will help you to get Shayari according to your desire. Here quote lovers can get the opportunity to visit Love Quotes in Punjabi with in just one click.
Broken Heart Shayari in Hindi
Here you can get Broken Heart Shayari in Hindi. It will help you in different ways. You should take these and share with your love. If you want heart-touching break-up quotes in Hindi please click here.
दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप,
ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,
जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप।
इस दिल की धड़कन हो सिर्फ तुम,
तुम्हे कैसे निकाल दूँ।
और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
फिर से एक और शाम ढलने लगी है,
उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,
अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है।
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर।
जिसे हमने इतना प्यार किया,
उसने किया हमसे सिर्फ धोखा,
हमने फिर भी एतवार किया।
सब कुछ ये मेरा सलीका था,
और तुम सुनकर भी समझ,
नही पाए ये उनका प्यार था।
जब जी में आये तब रुला देते हो,
लफ़्ज़ों में तीखा पन और नजरो में बेरुखी,
ये कैसा इश्क है जो तुम हमसे करते हो।
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,
जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,
तभी वो हमसे किनारा कर गये।
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँ।
मेरे ख्याल से तेरा ख्याल ही होगा जो मुझे सताता है।
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से।
मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ।
कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया।
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।
इस दिल में गम है,और दुनिया में रुसबाई,
अब तो कटता है हर पल सदियों के बराबर,
अब तो लगता है के मार ही डालेगी तेरी ये जुदाई।
लेकिन जी भी तो नही पाता है जिंदगी की तन्हाई में।
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने।
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बर्बाद हुए।
ये वो गुनहा है जो हम बार बार करते हैं,
दिल में ख्वाइशों के कई चिराग जलाकर,
हम सुबहो शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।
Breakup Shayari in Hindi
We will also give Breakup Shayari in Hindi to our viewers. We respect our viewers’ feelings. We always doing an effort to give the best content to our viewers. By which they can explain their feelings.
Khushi Hai Ki Hum Umeed Par Khare Utre
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको
ख़ुशी है की हम उम्मीद पर खरे उतरे
Meri Inn Aankhon Mein Ek Shakhs BeHatasha Hai
अदा है ख्वाब है तकसीम है तमाशा है
मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है
Ulti Shikayat Hai Ehsaan To Gaya
दिल लेके मुफ्त में कहते है कुछ काम का नहीं
उलटी शिकायत है एहसान तो गया
Ye BeRukhi, Uski Mohabbat Ka Pata Deti Hai
कोई रिश्ता जो न होता, तो वो खफा क्यों होता
ये बेरुखी, उसकी मोहब्बत का पता देती है
Sab Mit Gaya Par Jo Na Mila Wo Hai Yaadein Teri
एहसास मिटा तलाश मिति मिट गई उम्मेदे भी
सब मिट गया पर जो न मिला वो है यादें तेरी
Yeh Lutf Bhi Meri Ummeed Se Kuchh Zyada Hai
यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया
ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है
Ek Dard Jo Dil Me Hai Marta Hi Nhi Hai
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है
Hasrat Rahi Ke Aisa Koi Apna Talabgar Ho
लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें
हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो
Jo Dil Pe Chot Khaye Magar Gila Na Kare
सुना है उसकी मोहब्बत दुआएं देती है
जो दिल पे चोट खाए मगर गिला ना करे
Ki Umrein Beet Jaati Hain Sazaa Puri Nahin Hoti
मोहब्बत नाम है जिसका वो ऐसी क़ैद है यारों
कि उम्रें बीत जाती हैं सजा पूरी नहीं होती
Munh Se Iqraar Na Karna Toh Hai Aadat Uski
आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो
मुँह से इकरार न करना तो है आदत उसकी
Wadna Maine Kya Kuch Nahi Kiya Use Pane Ke Liye
उनका मिलना तकदीर में नहीं था
वडने मैंने क्या कुछ नहीं किया उसे पाने के लिए
Meri Wafayein Tujhe Kisi Aur Ka Hone Nahi Dengi
अपनी मोहब्बत पे फक़त इतना भरोसा है मुझे
मेरी वफायें तुझे किसी और का होने न देंगी
Kabhi Ye Khauf Ke Woh Khush Mere Bagair Toh Nahi
कभी ये दुआ कि उसे मिलें जहाँ की खुशियाँ
कभी ये खौफ कि वो खुश मेरे बगैर तो नहीं
Mareej-E-Ishq The Aakhir Hakeemon Se Shikayat Kya
दवा न काम आयी, काम आयी न दुआ कोई
मरीजे-इश्क थे आखिर हकीमों से शिकायत क्या
Dekho Tum Bhi Zinda Ho Dekho Mai Bhi Zinda Hoon
कितनी झूठी होती है मोहब्बतें कस्मे
देखो तुम भी ज़िंदा हो देखो मै भी ज़िंदा हूँ
Chalo Tumko Izaajat Hai Ki Tum Anmol Ho Jao
बहुत नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं
चलो तुमको इज़ाजत है कि तुम अनमोल हो जाओ
Agar Tum Chahte To Ye Mohabbat Khatm Na Hoti
अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है तुम पर
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती
Mere Chehre Ko Koi Aayina Achha Nahi Lagta
तेरी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है
मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता
Isliye Lafzon Se Tum Ko Chhu Liya Maine
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने
Broken Heart Sad Shayari in Hindi
We also have a huge collection of Broken Heart Sad Shayari in Hindi. You can share with your near and dear and give them a message that you are worried and have feelings of care about them. They don’t know they give you sadness and you feel very bad due to their ignorance.
आज तो ये आलम है
कि लोग हमारे हालातों पर
हंसने लगे हैं 💔
किसी को तो किसी के ऐतवार ने मारा
बच निकले थे हम इन सबसे मगर
हमे तो किसी के इंतजार ने मारा 💔
और अपने झुके हमे गिराने के लिए
वाह रे खुदा
कैसा मंजर दिया तूने ज़िंदगी बिताने के लिए 💔
एक नेक काम करती रही
उनको करती रही आबाद
खुद को बर्बाद करती रही 💔
कुछ वैसा हो जाए
हम उनके हो जाएं
और वो हमारा हो जाए 💔
💔मुझे चैन से मरने भी नहीं देती
रोज बोलता हूँ मत आया कर खबावों में आखिर बात मानने में हर्ज क्या है 💔
और ना कोई समझाता है
सबको बस
दूसरों का मज़ाक उड़ाना आता है 💔
दूर निकल गया वो शक्स कोई
ढूंढ कर लाओ कोई उसे
मेरा चैन ले गया शक्स कोई 💔
हमे यूहीं बर्बाद करने का शुक्रिया
अब तो तुम खुश हो ना गैरों के साथ
हमे बेवजा तन्हा करार छोड़ जाने का शुक्रिया 💔
हम तुम्हें हर बार माफ करते रहे
तुम जितने भी करीब आते रहे मेरे
हम उतना ही अपने वजूद को खुद से दूर करते रहे 💔
उनसे मोहब्बत कर ली जाए
दिन रात सोते बहुत है आजकल
ये मोहब्बत करके नींदों को हराम कर लिया जाए 💔
इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है 💔
मुझे खोने से
फिर वो क्या अफसोस करेगा
मेरे ना होने से 💔
मेरे इश्क के बदले
उस शक्स ने मुझे बदनाम – सा किया💔
Aakhir Hum Ne Bhi To Bahut Dil Tode Teri Khatir.
क्यूँ न सज़ा मिलती हमें मोहब्बत में,
आखिर हम ने भी तो बहुत दिल तोड़े तेरी खातिर।
Ab Koi Achha Bhi Lage Toh Izhaar Nahi Karte.
टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो इज़हार नहीं करते।
हमारे जैसी तुमको कहीं चाहत भी न मिलेगी,
यूं इतनी बेरुखी न दिखलाइये हमें,
हम अगर रूठे तो हमारी आहट भी न मिलेगी।
Udhar Tum Baat Karte Ho Idhar Dil Toot Jata Hai.
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है।
Kabr Kitni Hi Sanwaaro Koyi Zinda Nahi Hota.
फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।
Isliye Pattharon Se Mujhe Koi Gila Nahi.
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
Conclusion
We made this heart-touching post about Broken Heart Shayari in Hindi. Please like it and share with your lovely ones and don’t forget to give us your feedback.
Please Check Out:
Motivational Shayari in Hindi.