Top Alone Sad Shayari In Hindi For WhatsApp/Facebook

(Last Updated On: )

Are you Alone or no one understands you we have this article for you on Alone Shayari in Hindi. Alone means separated or isolated. When we are hurt by our loved ones, we become sad and want to live alone. Our loneliness makes us sad and emotionally weak. In this situation, we search for words that can explain our own feelings. Don’t worry dears, we will help you with the help of Shayari. If you depressed and want to share your feelings or you feel hesitation these status will help you. Here quote lovers can get the opportunity to visit Love Quotes in Punjabi with in just one click.

Alone Shayari in Hindi

You can get Alone Shayari in Hindi below. We have mentioned these beautiful lines for you must read it. If you are content lover get Good Morning Quotes in Punjabi.

Alone Shayari in Hindi

.
अपनी तन्हाई से तंग आ कर,
बहुत से आईने खरीद लाया हूँ।

.
जागने का अज़ाब सह-सह कर,
अपने अंदर ही सो गया हूँ मैं।

.
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद।

.
किसी हालत में भी तन्हा नहीं होने देती,
है यही एक खराबी मेरी तन्हाई की।

.
इस से पहले कि मुझ को सब्र आ जाए,
कितना अच्छा हो कि लौट आओ तुम।

.
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

.
एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ
कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी।

.
जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।

.
ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया।

.
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता।

.
वो हर बार मुझे छोड़ के चले जाते हैं तन्हा,
मैं मज़बूत बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर तो नहीं हूँ।

.
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।

.
जब से देखा है चाँद को तन्हा,
तुम से भी कोई शिकायत ना रही।

.
मैं हूँ दिल है तन्हाई है,
तुम भी जो होते तो अच्छा होता।

.
बहुत सोचा बहुत समझा
बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना
मोहब्बत से तो बेहतर है।

.
एहतियातन देखता चल अपने साए की तरफ,
इस तरह शायद तुझे एहसास-ए-तन्हाई न हो।

.
कितना भी दुनिया के लिए हँस के जी लें हम,
रुला देती है फिर भी किसी की कमी कभी-कभी।

.
देख कर चेहरा पलट देते हैं अब वो आइना,
मौसम-ए-फुरकत उन्हें सूरत कोई भाती नहीं।

.
क्या करेंगे महफिलों में हम बता,
मेरा दिल रहता है काफिलों में अकेला।

.
उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना,
यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं।

Alone Sad Shayari in Hindi

We will help you with Alone Sad Shayari in Hindi. You can use this to explain your sad and lonely feeling to your friends and family. They can easily understand your sadness and will give you care and support with which you can overcome your sadness.

Alone Shayari in Hindi

.
मुझे गिरते हुए पत्तों ने सिखाया है
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे।

.
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

.
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो
अब आया न करे, हम तन्हा तसल्ली से रहते है
बेकार उलझाया न करे ।

.
वहां से बिगड़ी है ज़िंदगी मेरी
जहाँ से साथ तुमने छोड़ा था

.
हम अपनी हस्ती मिटा कर भी तनहा हैं
सब कुछ लुटा कर भी तनहा हैं

.
मुझसे नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको
ए ज़िन्दगी मेरा रोज़ रोज़ तमशा न बनाया कर

.
ज़िन्दगी यूँ हुई बसर तन्हा
काफिला साथ और सफ़र तनहा

.
जानता पहले से था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं,
पर महसूस अब हो रहा है।

.
यह मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा
मैं खुद तनहा रहा मगर दिल को तनहा नहीं रखा

.
पर अंगड़ाई लेती है रात जुदाई की
तुम क्या समझो तुम क्या जानो मेरी बात तन्हाई की

.
इस तरह हम सुकून को महफूज कर लेते हैं
जब भी तनहा होते हैं तुम्हे महसूस कर लेते हैं

.
तन्हाई सौ गुनी बेहतर है
झूठे वादों से झूटों लोगों से

.
तुम तन्हा रहने का सोचना भी मत
मैं तुम्हारा वक़्त हूँ साथ साथ चलूँगा

.
मेरे इश्क़ के तरीके बेहद जुदा हैं
औरों से मुझे तनहा होने पर भी
इश्क़ करना आता है तुमसे

.
पल पल रोना सिखा दिया तुमने
अच्छा हु भुला दिया तुमने

.
जब रहना है तनहा तो फिर रोना कैसा
जो था ही नहीं अपना उसे खोना किसा

.
वो हर बार मुझे  छोड़ के चले जाते हैं तन्हा ,
मैं मज़बूत  बहुत हूँ लेकिन कोई पत्थर  तो नहीं हूँ

.
यूँ तो हर रंग का  मौसम मुझसे वाकिफ है मगर ,
रात की तन्हाई  मुझे कुछ अलग ही जानती है

.
मेरी पलकों  का अब नींद से कोई  ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन है  ये सोचने में रात गुज़र जाती है

.
मोहब्बत  मुकद्दर है कोई ख़्वाब  नही ,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही …
जिन्हें मिलती  मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है ,
मगर जो  पागल हुए उनका कोई हिसाब नही

Alone Shayari 2 Lines in Hindi

We have mentioned here Alone Shayari 2 lines in Hindi. You can easily get precious Shayari and share it with your friends.

Alone Shayari in Hindi

.
दुनिया आज भी मेरी दीवानी है

और एक हम है कि

उनके इंतज़ार में तन्हा बैठे रहते है।

.
अकेला छोड़ ही रही हो तो

पहले इसकी वजह तो बता दो।

.
एक चाहत होती है,

जनाब अपनों के साथ जीने की,

वरना पता तो हमें भी है कि..

ऊपर अकेले ही जाना है

.
महफ़िल से दूर

मैं अकेला हो गया

सूना सूना मेरे लिए

हर मेला हो गया।

.
एक महफ़िल में कई महफ़िलें होती हैं शरीक

जिस को भी पास से देखोगे अकेला होगा।

.
खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब

सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ जाते है।

.
सिर्फ तेरे इश्क की गुलामी में हूं आज भी

वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा है

.
ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की

वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की

.
मत तोल मोहब्बत मेरी अपनी दिल्लगी से

चाहत देखकर मेरी अक्सर तराज़ू टूट जाते हैं

.
याद आ जाये तो बता देना

मैंने आज भी दिल के दरवाज़े खुले रखे हैं

.
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,

दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,

जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,

फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम..

.
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,

हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

.
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,

मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।

.
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,

वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।

.
ये इश्क- प्यार -मोहब्बत शौक अमीरों के हैं साहब,

हम गरीब तो बस खेलने के काम आते हैं इनके.

.
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,

सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं.

.
बहुत ज्यादा तड़पाती हैं तुम्हारी यादे,

सो जाऊ तो जगा देती हैं,

उठ जाऊ तो रुला देती हैं

.
ये ठीक है मरता नहीं कोई जुदाई में,

खुदा किसी को किसी से मगर जुदा न करे।

.
तन्हाई की आग में कहीं जल ही न जाऊँ

के अब तो कोई मेरे आशियाने को बचाले

.
मैं तन्हाई को तन्हाई में तनहा कैसे छोड़ दूँ !

इस तन्हाई ने तन्हाई में तनहा मेरा साथ दिया है !!

Conclusion

We have provided Alone Shayari in Hindi for our lovely viewers. Please like our effort to give you the best Shayari. Also share it on other social media apps and don’t forget to give us your feedback.

Please check out:

Life shayari in Hindi.

Alone Status in Hindi.

Heart-touching Shayari in Hindi.

Maa Shayari in Hindi.

Good Morning Wishes in Hindi.

 

 

 

Leave a Comment