Top Sad Thoughts in Hindi On Life 2023

(Last Updated On: )

In this article, will explore “Sad Thoughts in Hindi.” Emotions expressed through this beautiful language, offer insights into coping with sadness. Join us on this emotional journey as we decode the essence of melancholy in Hindi. In Hindi, sadness is articulated with a depth that touches the soul.

Sad Thoughts in Hindi

You can get Sad Thoughts in Hindi from here visit below you will get the best content.

 Sad Thoughts in Hindi

.
“अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !

लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !!

.
“सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!”
.
“भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!”
.
“गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात
है !!”
.
“चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती
है !”
.
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!”
.
“ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा
हो !”‘
.
“छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले
आंसू दोनों एक सामान हैं !
दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को
बता नहीं सकतें !!”
.
“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!
.
“बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है !!”

Sad Thoughts in Hindi on Life

Life, with all its twists and turns, often presents us with moments of sadness and despair. In this article, we will explore “Sad Thoughts in Hindi on Life” and how to find a glimmer of hope even in the darkest of times.

Sad Thoughts in Hindi

.
ना जाने कौन से मोड़ पर,ले आयी है ये ज़िन्दगी। ना रास्ता है ना मंजिल है,बस जिए जा रहे हैं।।
.
ना आवाज हुई ना तामाशा हुआ, बड़ी खामोशी से टूट गया, एक भरोसा जो तुझ पर था।
.
हमने कोशिश की वक़्त को बदलने की। पर क्या पता था ये मेरी ज़िन्दगी ही बदल डालेगा।।
.
ज़िन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है। देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है।।
.
हैरत में पड़ गया हूँ मरकर मैं दोस्तों। ठोकरे मारने वाले आज कांधा दे रहे है।।
.
ज़िन्दगी ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। जीना है तो लोगों पर भरोसा कम करो।।
.
जब रिश्ता उनसे निभाया नहीं गया। तो बोले हमसे अच्छी तुमको और मिल जाएगी।।
.
ज़िन्दगी ने इस मुक़ाम पर ला खड़ा किया है। ना अब दर्द हैं और ना ही अब भरोसा है।।
.
हकीकत कुछ और ही होती है। हर गुमसुम इंसान पागल नही होता।।
.
ज़िन्दगी तब खूबसूरत होती है। जब उसे खूबसूरत बनाने वाला साथ हो।।

Sad Thoughts in Hindi for Girl

This article delves into “Sad Thoughts in Hindi for Girls,” that girls may experience during moments of melancholy. Hindi allows girls to articulate their pain, frustrations, and disappointments with eloquence.

 Sad Thoughts in Hindi

.
रात भर जागती हूँ एक ऐसे शख्स की खातिर, जिसको दिन के उजाले में भी मेरी यादे नहीं आती है ।

.
लगता था ज़िन्दगी को बदलने में टाइम लगेगा, पर क्या पता था बदलता हुआ वक्त ज़िन्दगी बदल देगा ।

.
आँखे थक गई है आसमान को देखते देखते, पर वो तारा नहीं टूटता, जिसे देखकर तुम्हे माँग लूँ ।

.
कौनसा अंदाज़ है ये तेरी मोहब्बत का ज़रा हमको भी समझा दे, मरने से भी रोकते हो, और जीने भी नहीं देते ।

.
एक बार भूल से ही कहा होता हम किसी और के भी है, रब की कसम तेरी परछाई से भी दूर रहते ।

.
इतना दर्द तो मौत भी नहीं देती, जितना तेरी ख़ामोशी दे रही है !

.
दर्द की भी अपनी एक अदा है, ये तो सहने वाले पर ही फ़िदा है!

.
किसी को इतना Ignore मत करो की वह तुम्हारे बिना जीना सिख जाए!

.
ये मोहब्बत कब किससे हो जाये इसका अंदाजा नहीं होता ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा नहीं होता!

.
आँखों को मना चुकी हूँ पर दिल को न मना सकी वो अब भी दिल में है उसका अक्श न मिटा सकी !

Conclusion

We have concluded from Sad Thoughts in Hindi that, Life is a rollercoaster of emotions, and sadness is a part of that journey. By acknowledging our feelings, understanding their roots, seeking support, and embracing positivity, we can find hope even in the saddest of thoughts. Remember, it’s okay to be sad, but it’s also important to strive for happiness.

You can also get:

Nature Quotes in Hindi.

Leave a Comment