Top Money Quotes in Hindi 2024 For WhatsApp

(Last Updated On: )

The money quotes in Hindi not only provide financial wisdom but also reflect the values and traditions of Indian society. Money, a universal language, speaks volumes in our lives. It shapes our dreams, fuels our aspirations, and influences our decisions.

Money Quotes in Hindi

These money quotes in Hindi have a profound influence on Indian society. They are not just words but principles that guide financial decisions, investments, and even business strategies. They remind individuals and businesses alike of the importance of financial prudence and responsibility.

Money Quotes in Hindi

.
रुपया कितना भी गिर जाए,

इतना कभी नहीं गिर सकता जितना रुपये के लिए इंसान गिर जाता है !!
.
यदि किसी व्यक्ति के पास केवल पैसा ही है तो,

इस दुनिया में उस व्यक्ति से ज़्यादा गरीब कोई नहीं !!
.
गरीब वो नहीं जिसके पास पैसा नहीं है,

बल्कि पैसे वाला होते हुए भी जिसकी इच्छाएँ कम नहीं हुई हैं वह सबसे गरीब है !!
.
इस दुनियां में पैसा और शाबाशी लेना तो सभी चाहते हैं, मगर देना कोई नहीं चाहता हैं !!
.
मज़ाक और पैसा,

हमेशा सोच समझ कर उड़ाना चाहिए !!
.
सिक्के हमेशा आवाज़ करते हैं, लेकिन नोट ख़ामोश रहते हैं,

इसलिए जब भी आपकी क़ीमत बढ़े हमेशा शांत रहो,
क्यूँकि हैसियत का शोर मचाने का ज़िम्मा आपसे कम क़ीमत वालों का है !!
.
दिन की शुरुआत में हमें लगता है कि जीवन में पैसा बहुत ज़रूरी है,

लेकिन दिन ढलने के बाद अहसास होता है कि जीवन में सुकून सबसे ज़रूरी है !!
.
चादर के मुताबिक पैर फ़ैलाने वालों को,

किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की नौबत कभी नहीं पड़ती !!
.
हमने सीखा नहीं कभी अपने ज़मीर को बेचना,

वरना इस दुनियां में दौलत कमाना कोई इतना मुश्किल भी नहीं !!
.
मिली थी ज़िन्दगी किसी के काम आने के लिए,

लेकिन वक़्त बीत रहा है, कागज़ के टुकड़े कमाने में !!

Money Problem Quotes in Hindi

In a world where finances often play a pivotal role in our lives, money problems can cause significant stress and anxiety. Whether it’s managing expenses, saving for the future, or dealing with unexpected financial setbacks, the struggle is real. Here are some profound Money Problem Quotes in Hindi.

Money Quotes in Hindi

.
पैसे कामना कोई बड़ी बात नही है, लेकिन पैसे कमा कर कभी घमंड ना करना बहुत बड़ी बात है।
.
तब तक कमाओं, जब तक की महंगी चीजें सस्ती ना लगनी लगे, चाहें वो सम्मान हो या सामान।
.
पैसा ही सब कुछ नहीं है, लेकिन सब कुछ के लिए पैसे की ही जरुरत पड़ती है।
.
पैसा कितना भी गिर जाए, लेकिन इतना कभी नही गिरता, जितना पैसे के लिए इंसान गिर जाता है।
.
जब पैसा पास होता है, तब पराए भी अपने बन जाते है।
.
पैसा वही भाषा बोलता है जो पूरी दुनिया समझती है।
.
पैसा बचाने पर ध्यान मत दीजिए बल्कि ज्यादा कमाने पर ध्यान दीजिए।
.
पैसा एक ऐसी चीज है जो बोलता नहीं है लेकिन सबकी बोलती बंद कर देता है।
.
पैसों को हमेशा अपने दिमाग में नहीं बल्कि जेब में ही रखना, यह आपकी उन्नति के लिए लाभदायक है।
.
लोग कहते है कि पैसा आए तो हम कुछ करके दिखाएं और पैसा कहता है कि तुम कुछ करके तो दिखाओ तो में आऊं।

Money Heist Quotes in Hindi

Money Heist quotes in Hindi have not just stayed within the confines of the show. They have become a part of daily conversations, social media trends, and even advertisements. They’ve left an indelible mark on pop culture.

 Money Quotes in Hindi

.
जिंदगी की लंबाई नहीं
बल्कि गहराई मायने रखती है

jindagee kee lambaee nahin
balki gaharaee maayane rakhatee hai

.
अगर हारने से डर लगता है तो
जितने की इच्छा कभी मत रखना

agar haarane se dar lagata hai to
jitane kee ichchha kabhee mat rakhana

.
लोग चाहते है कि आप बेहतर करे लेकिन

वो कभी नहीं चाहते की आप उनसे बेहतर करें

log chaahate hai ki aap behatar kare lekin
vo kabhee nahin chaahate kee aap unase behatar karen

.
हुनर तो सब में होता है
फर्क बस इतना होता है
किसी का छिप जाता है
तो किसी का छप जाता है।

hunar to sab mein hota hai
phark bas itana hota hai
kisee ka chhip jaata hai
to kisee ka chhap jaata hai.

.
लोग जब पूछते है की
आप क्या काम करते हो?
असल में वो हिसाब लगाते है कि
आपको कितनी “इज्जत” देनी है।

log jab poochhate hai kee
aap kya kaam karate ho?
asal mein vo hisaab lagaate hai ki
aapako kitanee “ijjat” denee hai.

.
हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का
हिस्सा होता है।

har chhota badalaav
badee kaamayaabee ka
hissa hota hai.

.
अपने अंदर एक अनकही कहानी को

रखने से बड़ा दर्द कोई और नही

apane andar ek anakahee kahaanee ko
rakhane se bada dard koee aur nahee

.
जिंदगी आसान नहीं होती
उसे आसान बनाना पड़ता है
कुछ “अंदाज” से
कुछ “नजर अंदाज” से

jindagee aasaan nahin hotee
use aasaan banaana padata hai
kuchh “andaaj” se kuchh “najar andaaj” se

.
कोई भी महान व्यक्ति
अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता

koee bhee mahaan vyakti

avasaron kee kamee ke baare mein shikaayat nahin karata

.
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते
जबतक आप में असफल होने का साहस ना हो।

aap saphalata tab tak nahin praapt kar sakate
jab tak aap mein asaphal hone ka saahas na ho.

Conclusion

In a world driven by wealth and financial success, “Money Quotes in Hindi” serve as timeless beacons of wisdom. Financial literacy programs in India often use these quotes to simplify complex financial concepts and make them relatable to the masses.

Leave a Comment