You can get unique heart-touching Shayari in Hindi in this article. Poets put their true feelings in their words and give them a unique form and name which is called by us Shayari. As everybody knows, Shayari is the best way to express your thoughts. Sensitive people feel everything and anything in different ways. They want to express their feelings to others. They put their thoughts and feelings into words and give them a unique form, which we call Shayari. We can give you very easy way to get Life Shayari in Hindi never miss the chance.
Shayari in Hindi
You can get Shayari in Hindi from below. Just scroll down. Must take these beautiful lines and share with others. You can also get friendship shayari in Punjabi to get more status visit rzstatus.
मगर किसी ने बताया बहोत हसीन हूँ मैं।
एक शख्स मर गया तुझे देखने के बाद।
की तेरा साथ हो और ज़िन्दगी कभी ख़त्म न हो।
कहाँ रहा जाता है तेरे बिन।
इन आँखों ने बहुत लोग देखे हैं।
और हमारी मुस्कुराती तस्वीर रह जाएगी।
एक सरफिरे की अनमोल मोहब्बत हूँ मैं।
उसने फिर भी कहा के जाना है।
मुद्दत से ये वहम नहीं जाता।
तेरे जैसी कोई मिसाल नहीं।]
इतना बुरा सुलूक मेरी सादगी के साथ।
थपक–थपक के मुझे ,
जगा दिया तेरी पाजेब ने ,
छनक के मुझे ,
कोई बताये की मै इसका
क्या इलाज करून ,
परेशां करता है ये दिल ,
धड़क–धड़क के मुझे
अभी तो पलके झुकाई है मुश्कुराना बाकि है
की लोग तेरे नहीं तेरे शायरी के दीवाने है
लगता है अपने जिस्म से बाहर खड़ा हूँ मैं.
तेरी दुआओ के मुकम्मल होने का दस्तूर हूँ मैं
गूँगों से कहा जाता है बहरों को पुकारो
गुरूर ओढे है रिश्ते अपनी हैसियत पे इतराने लगे है
Shayari in Hindi 2 Lines
If you are looking for Shayari in Hindi 2Lines. We will help you to find your area of interest.
हम से मुँह देखकर लहजा नहीं बदला जाता।
कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।
मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में।
क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है।
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।
यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना।
लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।
तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।
हम है कि अपने जज्बात लिए फिरते हैं।
कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।
नजूमियों को मुक़द्दर दिखाई देता है।
लगती है कितनी चोट किनारों से पूछिये।
है कोई ख्वाब की ताबीर बताने वाला?
कुछ रौनकें खुद से भी हुआ करती हैं।
जैसे कोई घर खरीदा हो किश्तों में।
Shayari in Hindi Text
You can also get Shayari in Hindi text. If you are worried about how you can get inspirational Shayari, don’t worry. This article will be helpful for you.
ज़िंदा होने की खबर सबसे छुपा ली है।
इस हथेली में कोई छेद पुराना होगा।
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे।
उतरना दिल में है या दिल से उतरना है।
वक़्त की टहनी पर हैं परिंदों की तरह हम।
उलझा हुआ सा मुझमें कोई दूसरा भी है।
जो मुझसे मेरे घर का पता पूछ रहा था।
वो जानता था कि है एहतमाम किसके लिए।
वो बाजी जीत जाता है मेरे चालाक होने तक।
मंज़िल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ।
किस–किस को बताओगे घर क्यों नहीं जाते।
सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का।
आज तक ये आलम है रोशनी से डरते हैं।
नाम बदल देना मेरा जो इत्मिनान मिल जाये।
रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।
मानो कहा कि बात अभी घर की घर में हैं।
यह सोच कर हम उम्र भर पत्थर बने रहे।
Conclusion
It is an inspiring as well as entertaining article. This will help you express your emotions in a unique and beautiful way.
Also check out: