Top Motivational Messages in Hindi 2024 For WhatsApp/Facebook

(Last Updated On: )

We have this amazing article about Motivational Messages in Hindi As you know and every person knows, motivation gives us the courage to do some extraordinary tasks with full ambition, and it also gives us the strength by which we can groom ourselves and bring positive changes in our personalities. Which allows us to achieve our goals in the most effective and peaceful ways possible.

Motivational Messages in Hindi

You can get motivational messages in Hindi from here and can set your goals for your destination. Have you a best friend who is Tamil speaking you can get Tamil Quotes about Life and share with them.

Motivational Messages in Hindi

.
“किसी के काम करने का Action ही आपके अंदर Motivation लाता है I”

.
“अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी I”

.
“शायद ये चेहरा मेरा नहीं है लेकिन कुछ चेहरे देखकर मुझे मेरा चेहरा बदलने का मन करता है I”

.
“जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I”

.
“जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I”

.
“सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी I”

.
“तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते I”

.
“कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है I”

.
“Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को I”

.
“अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगा I”

.
“जिसने भी खुद को खर्च किया है I, दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I”

.
“जिनको अपने काम से मुहब्बत होती है फिर उनको फुर्सत नहीं होती है I”

.
“चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,लेकिन हालतों को बदलने वाला ही, हालातों की बात करता है I”

.
“खून और पसीने से लिखना पड़ता है सफलता की किताब I”

.
“इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I”

.
“कपडे तो Branded खरीद सकते है, लेकिन ख्याल किसी बाज़ार में नहीं मिलती I”

.
“उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।”

.
“कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं ।”

.
“अभी से करना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में करना चाहते हैं ।”

.
“जो प्रेरित होना चाहते हैं वो किसी भी चीज से हो सकते हैं ।”

Motivational Messages in Hindi for Success

We also have motivational messages in Hindi for success. Motivation is the fundamental and supportive component of any person’s success.

Motivational Messages in Hindi

.
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..

.
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!

.
घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..

.
ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है।

.
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..

.
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ!!

.
शिक्षा अगर बर्ताव में ना दिखें तो डिग्री एक कागज का टुकड़ा है!

.
थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा…

.
सीढीयों कि जरूरत उन्हें है, जिन्हें छत तक जाना है।
मेरी मंजील तो आसमान है, रास्ता भी खुद ही बनाना है।

.
जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है;
सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।

.
मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसिबतों से अकेले हि निपट सकता हूं।

.
जिसने भी खुद को खर्च किया है दुनिया ने उसी को Google पर search किया है

.
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।

.
ज्यादा बात करने वाले कुछ नहीं कर पाते और
कुछ कर दिखानेवाले ज्यादा बात करने में यकिन नहीं रखते!

.
ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है, वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

.
मिली है अगर ज़िंदगी तो मिसाल बनकर दिखाईये,
वरना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है..

.
मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है,
किसी भी बात से हिम्मत ना हारना; ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।

.
मंजिलें बड़ी ज़िद्दी होती हैं हासिल कहाँ नसीब से होती हैं मगर
वहाँ तूफान भी हार जाते हैं जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।

.
एक समर्थ व्यक्ति के पिछे कई समर्थ साथी भी होते है। अकेला कोई कुछ नहीं होता।

.
कर्म भूमी की दुनिया में, श्रम सभी को करना है…
भगवान सिर्फ लकीरें देता है, रंग हमें ही भरने है..

Motivational Messages in Hindi for Students

We also have motivational messages in Hindi for students which you must take and share with your friends to give them motivation and spirit for becoming the best students in the year.

Motivational Messages in Hindi

.
साधारण और श्रेष्ठ में सिर्फ इतना सा अन्तर है कि साधारण उसको चुनते है

जो आसान है। लेकिन श्रेष्ठ उसे चुनता है जो मुश्किल है।

.
निर्णय लेना और असफल हो जाना, इससे एक बात तो स्पष्ट है

कि आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है

जो असफल होने के दर से निर्णय ही नहीं ले पाते है।

.
जिस काम में सफ़ल होने की सम्भावना ज्यादा हो

उसको करने पर हम सफ़ल तो होते है।

लेकिन जिस काम में असफलता की सम्भावना ज्यादा हो,

उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते है।

.
अपने महान लक्ष्यों को तय कीजिये

और तब तक नहीं रूके तब तक पा न लें।।

.
जीतने वाले अलग चीज नहीं करते,

वह अलग तरीके से करते है।।

.
व्यक्ति की अच्छाई एक ऐसी ज्वाला है

जो छुप तो सकती है पर कभी बुझ नहीं सकती।।

.
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की,

उसने कभी नया करने की कोशिश नहीं की।।

.
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,

जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,

दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,

कोई हताश हो के बिखर जाता है,

तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

.
सफ़लता हमारा परिचय दुनिया को कराती है

और असफलता हमारा परिचय दुनिया का कराती है।

.
हर व्यक्ति अपने काम से महान बनता है

न कि अपने जन्म से।

.
अगर आप हारने से डर रहे हैं

तो जीत की इच्छा कभी मत रखिये।

.
विद्यार्थी जीवन में आपके पास

बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए

आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे

उतना ही सीखते जायेंगे।

.
हमेशा खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो।

.
यदि तुमने सपना देखा है

तो तुम इसे कर सकते हो।

.
एक अच्छा खिलाडी खेल को सबसे

पहले अपने दिमाग में ही जीत लेता है।

.
कुछ खिलाड़ी खेल को इस प्रकार खेलते है कि

हारने के बाद भी उनकी तारीफ की जाती है।

.
लोगों को अपने सपने मत बताओ,

बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,

क्योंकि लोग सुनना कम

और देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

.
हार को कभी दिल पर नहीं लें,

क्योंकि कभी कभी अच्छा खिलाड़ी भी

जीरो पर आउट हो जाता है।

.
कोई भी व्यक्ति खेल खेलता है

तो वह तनाव मुक्त हो जाता है।

.
आप सफल होना चाहते है तो अंदर की प्रतिभा को पहचानिए।

Conclusion

We have come to a conclusion about motivational messages in Hindi. These are the best messages for making yourself and your plans strong. You must share this with your friends and give them benefits with the help of these powerful messages.

You can also read:

Hindi Messages for friends.

Diwali Wishes in Hindi.

Motivational Quotes in Hindi.

Motivational Status in Hindi.

 

Leave a Comment